पटाखा दुकानों में आग: घटना को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित, तीन दिनों में देगी जांच रिपोर्ट
Bokaro:
पिछले दिनों गरगा पुल समीप बनाये गये अस्थायी पटाखा दुकानों में आग लगने से, कई पटाखों की दुकानें जल कर राख हो गई. दुकानदारों को लाखों का नुक़सान उठाना पड़ा. इस घटना पर उपायुक्त विजया जाधव ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की. कमेटी को विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने के लिए को कहा है. जांच कमेटी के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद को बनाया गया है, जबकि पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है. उपायुक्त ने मामले में जांच कमेटी को तीन दिनों के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट* समर्पित करने का निर्देश दिया है.