अपने समर्थकों के साथ मसकुर आलम सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का हाथ

अपने समर्थकों के साथ मसकुर आलम सिद्दीकी ने थामा कांग्रेस का हाथ
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

बोकारो विधानसभा में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करने वाले मसकुर आलम सिद्दीकी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोमवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. सिद्दीकी ने इंडी गठबंधन के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनप्रिय उम्मीदवार के रूप में श्वेता सिंह जैसी स्वच्छ छवि की नारी को टिकट दिया है. अब इस पार्टी के सदस्य के रूप में जन सेवा करूंगा. इस अवसर पर इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने कांग्रेस का पट्टा ओढ़ाकर, पार्टी में उनका स्वागत किया. कहा कि बोकारो विधानसभा का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, जिसे बिना भाई चारे के सार्थक नहीं किया जा सकता है. आज जरूरत है कि हम सभी बोकारो परिवार के लोग एक होकर विकास के प्रति सजग होकर, इंडिया गठबन्धन को पुनः राज्य में सरकार के रूप से स्थापित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने की.

इस अवसर पर मुख्तार अंसारी, खालिद खान, नुमान अंसारी, अब्दुल मन्नान, अली असगर, आलम अंसारी, मुर्शीद, एहसान, अब्दुल मुनाफ रज़ा उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *