काली पूजा समिति द्वारा बीएसएल एलएच में जागरण का आयोजन
Bokaro:
काली पूजा समिति बीएसएल एलएच की ओर से भव्य जागरण का आयोजन किया गया. इसमें जजमान के रूप में पंडित सरवन झा और लक्ष्मी झा शामिल हुए. ज्योत प्रज्वलित करने के बाद जागरण की विधिवत शुरुआत हुई. इस अवसर पर आसपास के लोगों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. मां शेरावालिए, जय माता दी आदि भक्ति गीतों पर पूरा क्षेत्र झूम उठा. इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष एच एन गिरी, सचिव उदय सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, सुशील मृत्युंजय कुमार, एलबी झा, विप्लव वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. जागरण का उद्घाटन बोकारो विधायक विरंची नारायण ने किया.