छठ महापर्व पर भक्तिमय हुआ बोकारो, कई श्रद्धालु दंडवत कर पहुंची छठ घाट
Bokaro:
गुरुवार का दूसरे पहर शुरू होते ही बोकारो के विभिन्न जलाशयों में छठव्रतियों की चहलकदमी शुरू हो गई. देखते ही देखते अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गरगा डैम का परिसर छठ गीतों से गुंजायमान होने लगा. इस बीच कई महिलाएं दंडवत करते हुए, छठ घाट तक पहुंची. लोगों द्वारा घाटों पर की गई विशेष साज-सज्जा भी छठ पूजा के व्रतियों को आकर्षित करते दिखा. लोग सेल्फी लेकर इस आकर्षण को अपने मोबाइल में कैद करते दिखें.
गुरुवार शाम छठव्रतियों ने जल में उतर कर भक्ति भाव पूर्वक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. अपने अराध्य देव से परिवार में सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति आदि की कामना की. इसके साथ उपरांत छठव्रती अगले दिन की तैयारी में जुट गए. झामुमो नेता मंटू यादव भी छठव्रतियों के बीच पहुंचे. परिजनों के साथ पूजा अर्चना की.
श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई संगठनों ने बढ़ाया कदम –
कैंप लगा श्रद्धालुओं के बीच फल-फूल आदि का किया वितरण-
गरगा डैम परिसर में छठ पूजा के लिए उमड़ी भीड़ को सहयोग देने के लिए कई संगठनों/संस्थाओं ने कैंप लगाया है. इनमें साधना परिवार, युवा एकता मंच, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्र नवयुवक संघ, बोकारो ऑटो रिक्शा चालक संघ, न्यू कुर्मीडीह, साथी सहित अन्य संस्थाओ द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फल-फूल, धूप-दीप आदि की व्यवस्था की गई थी. वहीं, कैंप में श्रद्धालुओं के लिए दूध-चाय, पेयजल आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा था. कई संस्थानों द्वारा गरगा डैम परिसर के रास्तों की साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की समुचित व्यवस्था भी की गई थी.
यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को ले प्रशासन रहा मुस्तैद-
छठव्रतियों को एनएच 23 से छठ घाट तक आने में किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए बालीडीह थाना इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मुस्तैद दिखें. सड़क पार करने के द्वारा श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हुए, ट्राफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाएं रखा. छठ घाट पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रही.