जरीडीह में उत्पाद विभाग ने किया छापेमारी कर 500 लीटर स्पिरिट किया जब्त

जरीडीह में उत्पाद विभाग ने किया छापेमारी कर 500 लीटर स्पिरिट किया जब्त
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

डीईओ सह डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार गुरुवार को सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग-दर्शन में विधानसभा चुनाव के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से बोकारो जिला अंतर्गत जरीडीह थाना क्षेत्र के खुटरी के मंगलाटोला जंगल में पॉलटरी फार्म में छापामारी किया गया. छापेमारी में पॉलटरी फार्म के बगल कमरे से 5 जरकीन एवं झाड़ियों से 5 जरकीन कुल 10 जरकीन में स्पिरिट (spirit) बरामद हुआ.

छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास उपस्थित थे.

जानकारी हो कि, विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण – बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *