कलश यात्रा के साथ कांड्रा में नौ दिवसीय भागवत कथा प्रारम्भ 

कलश यात्रा के साथ कांड्रा में नौ दिवसीय भागवत कथा प्रारम्भ 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

चास प्रखंड के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित कांड्रा गांव में शनिवार को कार्तिक संक्रांति के अवसर पर कलश यात्रा के साथ 9 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. गाजे-बाजे व जयकारा के साथ यज्ञ स्थल से 101 कलश लेकर युवतियां व महिलाएं इजरी नदी तट पर पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया. यात्रा में शामिल कलश धारकों ने नदी से लौटकर यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर कलश यात्रा को संपन्न किया. इस अनुष्ठान के संबंध में आयोजक विष्णु पाण्डेय और विभूति पाण्डेय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान से लोगो में धर्म के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता है. एक-दूसरे के प्रति दया और सहानुभुति बढ़ती है. धर्म का संचार व प्रसार होता हैं. यज्ञ, हवन से जीवों का कल्याण और अधर्म का नाश होता है. कहा कि नौ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में वृन्दावन के भगवत कथा वाचक अनुपानंद जी महाराज के मुखार बिंद से कथा वाचन करेंगे. 16 नवंम्बर शनिवार को पुजन, हवन एवं आरती के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा. यज्ञ संपन्न कराने में जीतु लाल पाण्डेय, आचार्य मधुसुदन पाण्डेय, पूर्व मुखिया नरेश सिंह, राजकिशोर पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय, रंजीत पाण्डेय, अनुप पाण्डेय, झारखंड माहथा, उपेंद्र पाण्डेय, पवन सिंह चौधरी, त्रिपुरारी सिंह सहित ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *