प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आईजी, डीआईजी व एसपी ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
Bokaro:
10 नवंबर को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की सभा होनी है. इसको लेकर चंदनकियारी क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को होने वाले चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पांच आईपीएस, 50 डीएसपी, 150 इंस्पेक्टर दरोगा के साथ करीब दो हजार सशस्त्र बलों के जवान तैनात किए गए हैं. सभा स्थल पर तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था का मैप तैयार है. आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी. जबकि सभा स्थल की आंतरिक सुरक्षा घेरे में केंद्रीय बलों की प्रति नियुक्ति की गई है. प्रोटोकॉल के तहत दो दिन पूर्व से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की टीम ने मोर्चाबंदी की कमान अपने हाथ में ले ली है. मेटल डिटेक्टर यंत्र व डॉग स्क्वायड टीम से पूरे सभा स्थल की लगातार जांच की जा रही है. बोकारो से पश्चिम बंगाल की लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है. सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के हर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सभा स्थल सहित सभा स्थल तक पहुंचने के रूट पर लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है. सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए निगरानी की जा रही है.
आईजी, डीआईजी, एसपी सहित आला अधिकारियों ने किया सभा स्थल का निरीक्षण-
इधर, उतरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आईजी डॉक्टर माइकल एस राज कोयलांचल रेंज के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियरी, झारखंड पुलिस मुख्यालय से आए आला पुलिस अधिकारियों के साथ सभा स्थल की मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीजीपी समेत पुलिस मुख्यालय से भी एडीजी स्तर के अधिकारी सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं.