मीट दुकान के हथियार से दुकानदार पर ग्राहक ने किया हमला
Bokaro:
बालीडीह थाना अंतर्गत गोविंद मार्केट चौक पर स्थित झटका मीट दुकान संचालक जोगेन्द्र प्रसाद मेहता उर्फ जितेन्द्र के साथ शनिवार शाम मीट को लेकर एक ग्राहक से विवाद हो गया. इस बीच मीट काटने के लिए रखे धारदार हथियार को उठा कर ग्राहक ने दुकानदार पर हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार जोगेंद्र प्रसाद मेहता बाल-बाल बच गया. लेकिन धारदार हथियार से दुकानदार का ठुड्ढी जख्मी हो गया. घटना की खबर मिलते ही आसपास के दुकानदार सहित पुलिस बल पहुंची. दुकानदार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जैनामोड़ भेजा गया. जहां दो टांका पड़ा. बालीडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुकानदार जोगेंद्र प्रसाद मेहता ने बताया कि शाम करीब 4 बजे के आसपास ललित रजक नाम का व्यक्ति मीट लेकर गया. शाम करीब साढ़े पांच बजे एक अन्य व्यक्ति के साथ दुकान पर ब्लू रंग के स्प्लेंडर से पहुंचा. ठंडा मीट देने का आरोप लगाते हुए, एक चप्पल मार दिया. इसके बाद दुकान में मीट काटने के लिए रखा धारदार हथियार उठा कर अचानक हमला कर दिया. इस हमले से बचने के लिए पीछे हटा, तो चाकू ठुड्ढी पर जा लगी और दुकान संचालक लहुलुहान हो गया. खैरियत ये रही कि चाकू गला पर नहीं लगा.