प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों से पूछा कारण पृच्छा
तृतीय चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 10 कर्मियों का मामला
Bokaro:
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निष्पादनार्थ मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर कई चरणों में दिया जा रहा है. तृतीय चरण के प्रशिक्षण में (9 नवंबर एवं 10 नवंबर को) अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, बोकारो द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण पृच्छा की गई है. अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों का नाम प्रशांत कुमार ओझा, श्यामानंद चौधरी, संतोष सिंह, रोहित, सहदेव मांझी, सचिन महली, उज्जवल सेन, अमेरिका धोबी, निरंजन महतो एवं अमृत है.
आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए सभी मतदान पदाधिकारियों को निदेश है कि पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण में आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें, अन्यथा अनपस्थित रहने पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. उक्त आशय की जानकारी प्रशिक्षण कोषांग, बोकारो के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने सोमवार शाम दी.