डीडीसी ने वरिष्ठ मतदाताओं को दिया आमंत्रण पत्र

डीडीसी ने वरिष्ठ मतदाताओं को दिया आमंत्रण पत्र
इस खबर को शेयर करें...

प्रखंडों में रात्रि चौपाल का आयोजन कर, ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

Bokaro:

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 5 स्थित आशा लता केंद्र में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाता, फस्र्ट टाइम वोटर तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया. इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की समृद्धि के लिए मतदान करना आवश्यक हैं, लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा. मौके पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, आशालता केंद्र के निदेशक, शिक्षक एवं बीएलओं, महिला मतदाता आदि उपस्थित थे.

वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंदी चास में अभिभावकों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें अभिभावकों को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु कहा गया. उसी तरह नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत भवन, चंदनकियारी के बूथ संख्या 270, गोमिया के सारम पूर्वी एवं कसमार प्रखंड के खुटरी पंचायती में रात्रि चौपाल कार्यक्रम किया गया. जिसमें सभी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ शामिल हुए. ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को कहा। ताकि विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो.

इधर, मध्य विद्यालय दुग्धा के बच्चों व शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली विद्यालय से शुरू होकर पंचायत भवन तक गया. इस दौरान सभी बच्चों ने 20 नवंबर को मतदान करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. रामरुद्र उच्च विद्यालय चास में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सभी बच्चों द्वारा विभिन्न स्लोगन के माध्यम से आनेवाले चुनाव को मतदाता को अपनी मत का शत प्रतिशत प्रयोग का संदेश दिया गया. वहीं, नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत स्कूल के बच्चियों द्वारा सुंदर व मनभावन रंगोली बनाकर आने वाले 20 नवंबर 2024 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ सभी लोगों ने मतदाता शपथ लिया.

इसके साथ ही BLO द्वारा अपने अपने – अपने मतदान क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण किया गया. इस दौरान सभी ने मतदाताओं को 20 नवंबर 2024 को स्वयं मतदान करने के साथ अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *