6 तथा 7 दिसंबर को बंद रहेगा बोकारो धनबाद का एक सड़क मार्ग
Bokaro:
बोकारो से धनबाद को जोड़ने वाली सड़क मार्ग जो सेक्टर 11 के रेलवे फाटक से होकर गुजरती है. दक्षिण पूर्व रेलवे महुआ सेक्शन अंतर्गत इस लेबल क्रॉसिंग के रेल पटरी पर 6 तथा 7 दिसंबर को डेवलपमेंट कार्य होना है. इसको लेकर यह लेबल क्रॉसिंग 6 तथा 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा. इस बाबत रेलवे द्वारा लेबल क्रॉसिंग TB-15 पर नोटिस भी चस्पा किया गया है. ऐसे में धनबाद-बोकारो आने-जाने के लिए इस सड़क मार्ग को उपयोग में लाने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
सेक्टर 11 सड़क मार्ग के बजाय एनएच 32 या तलगड़िया या चंदनकियारी मार्ग का विकल्प खुला :-
रेलवे पटरी पर विकास कार्य को लेकर धनबाद-बोकारो का यह मार्ग बाधित रहने के कारण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इस सड़क मार्ग का उपयोग कर, राहगीर परेशानी में पड़ सकते हैं. ऐसे में धनबाद-बोकारो आने-जाने के लिए एनएच 32 का उपयोग करना राहगीरों के लिए सुखद साबित होगा. इसके अलावा आप तलगड़िया, भागा, डिगवाडीह होकर झरिया, धनबाद का सफर कर सकते है. वहीं, जोधाड़ीह मोड़, चंदनकियारी सड़क मार्ग का विकल्प भी राहगीरों की राह आसान कर सकता है.