एक ट्रेन जो कागज पर दौड़ती है, लेकिन पटरी पर नहीं…1 Jan 2025 से कई स्पेशल ट्रेन का हटेगा टैग

एक ट्रेन जो कागज पर दौड़ती है, लेकिन पटरी पर नहीं…1 Jan 2025 से कई स्पेशल ट्रेन का हटेगा टैग
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro : 
कोविड 19 के समय रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों को बंद किया गया था. बदलते हालात के साथ धीरे-धीरे एक-एक कर पटरी पर ट्रेनों की वापसी होने लगी. रेलवे ने कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का टैग लगाकर परिचालन शुरू किया. इनमें से कई ट्रेनें एक जनवरी से स्पेशल के बजाय रेगुलर ट्रेन के रूप में परिचालित होगी. इसको लेकर रेलवे द्वारा एक सूची जारी की गई है, जिस सूची में स्पेशल ट्रेन के नंबर के स्थान पर रेगुलर पैसेंजर ट्रेन संख्या जारी किया गया है.
स्पेशल से रेगुलर बनने वाली ट्रेनें :-
बोकारो रेलवे स्टेशन से रांची के लिए सुबह खुलने वाली स्पेशल 08696/ 08695 पैसेंजर एक जनवरी से 58033/58034 नंबर के साथ परिचालित होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03595/03519 बोकारो-बर्दमान स्पेशल  एक जनवरी से 63520/63519 नंबर के साथ परिचालित होगी.
 ऐसी ट्रेन जो पटरी के बजाय कागज दौड़ेगी है :-
रेलवे द्वारा जारी ट्रेनों की सूची में एक ऐसी ट्रेन भी शामिल हैं, जो कोविड काल के बाद से फिजिकली पटरी पर नहीं दौड़ती. लेकिन रेलवे के कागज पर यह ट्रेन हर बार सूचीबद्ध होती रही है. यह ट्रेन है शाम 3:45 को आसनसोल के लिए खुलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन, जो कोविड काल के बाद से आज तक दुबारा पटरी पर नहीं लौटी. लंबे समय से लोगों को इस ट्रेन का इंतजार है. कई बार रेलवे के डीआरएम तथा दपू रेलवे जीएम से इस ट्रेन के पुनः परिचालन की मांग की. लेकिन लोगों के इंतजार के दिन खत्म नहीं हुए. इस बार की सूची में इस ट्रेन को भी 03591/03592 स्पेशल की श्रेणी से हटाकर 63591/63592 नंबर के साथ परिचालन की शामिल हैं. देखना होगा कि यह ट्रेन नये वर्ष में पटरी पर नजरों के सामने दौड़ेगी या फिर रेलवे के कागज पर.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *