14 नवम्बर को बोकारो में जनसभा को संबोधित करेंगे आदित्यनाथ योगी

14 नवम्बर को बोकारो में जनसभा को संबोधित करेंगे आदित्यनाथ योगी
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

14 नवंबर को बोकारो विधानसभा क्षेत्र स्थित सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आगमन होगा. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता व कार्यकर्ता आम जनों को आदित्यनाथ योगी के आगमन स्थल पर पहुंचने की अपील भी कर रहे हैं. मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चास प्रखंड चोरा, भंगाबाजार, मधु टांड़, बगदेगा,चाकुलिया, मूर्ति टांड़, रामडीह, बाकोदुआगोरा, चिंतामी, भेद्राडीह, जाला, आमतंड़, काशीटांड, सुनता, घटियाली, सोनाबाद, बंधुडीह, आमदिहा, हरीडीह, बंधगोरा आदि क्षेत्रों में पहुंचे. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में को मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क कर लोगों को योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की जानकारी दी.

उन्होंने ने कहा कि हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी, झूठे वादे, लुट, भय, अत्याचार से अविश्वास से आम जनता में रोष है. जिस वादे के साथ 2019 में सरकार बनी पांच साल पूरे हो गए,  लेकिन जनता से किया गया वादा पूरा नहीं किया. दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार चरम सीमा पर. संतरी से मंत्री तक जेल जा चुके है. कुछ मंत्री और कोई आईएस अधिकारी जेल में है. झारखंड की खनिजों की लूट मची है,  उन्होंने कहा कि में अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आया हूं. विगत 10 सालों में जो भी वादा किया, उसे पूर्ण करने का कार्य किया और आगे भी करूंगा.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *