पति से आपसी विवाद के बाद पत्नी ने 7-8 माह के बेटे को गोद लेकर तालाब में कूदी, बच्चे की हुई मौत

पति से आपसी विवाद के बाद पत्नी ने 7-8 माह के बेटे को गोद लेकर तालाब में कूदी, बच्चे की हुई मौत
इस खबर को शेयर करें...

गंभीर अवस्था में महिला बीजीएच मे भर्ती, ससुर ने कहा अभी तक पोते का मुंह भी नहीं देखा था

Bokaro:
रविवार सुबह एक महिला ने आत्महत्या की नियत से करीब 7-8 माह का बेटा के साथ बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसिमली गांव के एक तालाब में छलांग लगा दी. इस दौरान तालाब के आसपास के मौजूद ग्रामीणों की नजर महिला पर गई. मां और बच्चे को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाला. बालीडीह थाना को सूचना दी. बालीडीह पुलिस के द्वारा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि परिजनों द्वारा महिला रजनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच ले जाया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला रिहायशी इलाका कोऑपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2011 में हुआ था विवाह, विवाह के वर्ष ही पति-पत्नी ने ससुराल से बनाई दूरी : –
बताया जा रहा है रजनी कुमारी का विवाह कोऑपरेटिव कॉलोनी निवासी संजय सिंह से हुई थी. महिला के ससुर  एस एन सिंह ने बताया कि वो तीन बेटों में संजय सबसे बड़ा है. बड़े धूमधाम से 2011 में बेटे का विवाह किया. लेकिन विवाह के 2-3 माह बाद ही बेटा-बहू ने अलग रहने का फैसला ले लिया. पिता के नाते हर माह का खर्च बेटे को देता रहा. दो पोती के बाद अभी 7-8 माह पूर्व एक पोता हुआ था. आपसी विवाद के कारण अभी तक पोते का मुंह भी नहीं देखा था. लेकिन आज सुबह अनहोनी की सूचना से पूरी तरह टूटा महसूस कर रहा हूं. इस घटना में बहू तो बच गई लेकिन घर का चिराग बुझ गया.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *