रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे सभी बीडीओ/सीओ व जिला स्तरीय पदाधिकारी

इस खबर को शेयर करें...

सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

Bokaro Steel City:

सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने को लेकर शनिवार को वीडियो संवाद के माध्यम से उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी – अंचलाधिकारी/जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, आखांड़ा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस के ससमय शुरू कराने आदि का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा जो दिशा – निर्देश दिया गया है, उसका अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी तरह का आपत्तिजनक व अश्लील गाना नहीं बजेगा। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखेंगे। उन्होंने बीडीओ/सीओ/थाना प्रभारी को समन्वय के साथ काम करने एवं अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय करने को कहा।

उपायुक्त ने सहायक उत्पादक आयुक्त को जिले में अवैध शराब निर्माण/बिक्री को लेकर छापेमारी करने, लाइन होटल आदि में भी सतत जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामनवमी पर्व पर शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया,ड्राई डे का अक्षरशः अनुपालन को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया।

पर्व को लेकर जारी संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रह अपने दायित्वों का निर्वहन को कहा। मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।

जिला नियंत्रण कक्षः 8986660333/06542-223705/247891/ डायल 100/डायल 112

✷ जिला अग्निशामन केंद्र बोकारो – 8340332843

✷ विनोद कुमार सिंह, फायर स्टेशन चास – 8709299809

✷ अखिलेश पासवान, फायर स्टेशन तेनुघाट – 6200400918

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *