एनडी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव: आधुनिकीकरण के साथ भारतीय संस्कृति का दिखा समावेश 

एनडी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव: आधुनिकीकरण के साथ भारतीय संस्कृति का दिखा समावेश 
इस खबर को शेयर करें...

शिक्षा हमें जीवन सुधारने तथा समाज को बदलने की क्षमता देती है : मंटू यादव

Bokaro :

बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी स्थित एनडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत, संगीत, नृत्य के साथ नाटक का मंच कर 17वें वार्षिकोत्सव को भव्य बना दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू यादव, विद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार पाण्डेय, के एन पाठक, भोलानाथ ओझा, आर एस किशोर तथा ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इससे पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के तहत तिलक-चंदन व फूल-अक्षत से किया. दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा नृत्य के साथ मंच की गतिविधियां शुरू हुई. इससे पूर्व अतिथियों तथा आगंतुकों द्वारा स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया गया.

गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए छात्राएं

मुख्य अतिथि मंटू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है. यह व्यक्ति को आत्मविश्वास और जीवन में सही मार्गदर्शन की शक्ति प्रदान करने में सहायक है. उन्होंने कहा कि शिक्षा वह ताकत है, जो हमें अपने जीवन को सुधारने और समाज में बदलाव लाने की क्षमता देती है. उन्होंने बच्चों को अपना लक्ष्य स्पष्ट रखते हुए कठिनाइयों से घबराए बिना कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि आपके सपने तभी पूरे होंगे जब आप निरंतर प्रयास करेंगे.

विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल बच्चों को अच्छे अंक देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनाना है. उन्होंने बताया कि एनडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल, कला, संगीत और नृत्य जैसे अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर मिलता हैं, जो उनके जीवन को संपूर्ण बनाता है.

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. छात्र-छात्राओं ने शानदार नृत्य, गीत, नाटक और भाषण से खुब वाहवाही बटोरी. इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्रदान कियख गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सरोज कुमार, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी, मनोज कुमार, साध्वी कुमारी, अभय कुमार, सालिनी कुमारी, ममता कुमारी, वेद प्रकाश, संध्या कुमारी, निधि कुमारी और स्वास्ती कुमारी प्रमुख थे.

कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, पुनित विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आर एस पी कुमार, राज गिरि, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, अकांक्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, अदिति कुमारी, अंजली कुमारी, केदार कुमार सिंह सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *