काली पूजा में रंजना झा की गायकी से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

काली पूजा में रंजना झा की गायकी से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
इस खबर को शेयर करें...

 

Bokaro :

बोकारो में मैथिलों का समागम-स्थल व शहर के अनुपम धार्मिक धरोहर सेक्टर-2डी मिथिला चौक स्थित श्यामा माई मंदिर में आयोजित दो दिवसीय महाकाली पूजनोत्सव शुक्रवार की देर शाम संपन्न हो गया। मंदिर परिसर की आकर्षक साज-सज्जा व गीत-संगीत के रमणीक वातावरण के बीच मां काली की भक्ति भाव से पूजा की गयी। यहां हर वर्ष वैदिक रीति व तांत्रोक्त पद्धति से मां काली पूजनोत्सव का आयोजन होता है।

मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय काली पूजनोत्सव के दौरान में बाहर से आमंत्रित व ख्यातिप्राप्त स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों से आसपास का वातावरण भक्तिरस से सराबोर रहा। प्रथम दिन गुरुवार की रात्रि को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गया घराना के पं कृष्ण मोहन पाठक, बोकारो के वरिष्ठ तबलावादक पं बच्चनजी महाराज, गायक अरुण पाठक, हरेकनाथ गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी, शाश्वत ठाकुर, गायिका कृष्णा तुलसी, आंचल पाठक, तबला वादक शिवचरण गोस्वामी, शैलेश कुमार आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति रस की धारा प्रवाहित कर दी। मिथिला के बेलगामा मधुबनी से आए कलाकार विलटराम व दल द्वारा प्रस्तुत रसन चौकी शहनाई वादन से भी मंदिर परिसर व आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा।

पूजनोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटना से आयीं सुप्रसिद्ध गायिका रंजना झा ने जगदंब कने तकियौ एम्हरो, डमरुआ हे गौरा लिए गेल चोर, बाबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी, जगत विदित वैद्यनाथ, बड़ सुख सार पाओल तोहे तीरे, छठ व सामा गीतों के गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके शिष्य अमन आनंद ने भी भगवती गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। बोकारो की गायिका कृष्णा तुलसी व गायक शाश्वत ठाकुर ने भी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही ली। कार्यक्रम में तबले पर प्रवीर कुमार, सिंथेसाइज़र पर राजेन्द्र, ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी, आॉक्टोपैड पर मनोज व परकशन पर दिव्य चेतन ने संगति की। आमंत्रित कलाकारों को इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान आईपेक के निदेशक ऋषि कुमार झा व पूजा संयोजक मिहिर झा राजू ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन विवेकानंद झा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धिनाथ झा, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा, मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के अध्यक्ष के सी झा, महामंत्री सुनील मोहन ठाकुर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव नीरज चौधरी, किरण मिश्रा, अमिता झा, राजेन्द्र कुमार, ए के झा, शैलेंद्र मिश्र, भृगुनंदन ठाकुर, इन्द्र कुमार झा, अविनाश अवि, हरिश्चन्द्र झा, गंगेश कुमार पाठक, अमरनाथ झा, शंभु झा सहित काफी संख्या मे नगरवासी उपस्थित थे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *