बहुजन युवा शक्ति ने मनाया संविधान दिवस
Bokaro:
बहुजन युवा शक्ति, बोकारो अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में सेक्टर 9 में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया. इससे पूर्व संविधान दिवस को लेकर 24 नवम्बर को छात्र-छात्राओं के लिए एक क्यिज प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. इस क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया. संविधान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संविधान की विशेषताएं बताई गई. क्विज में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर आर के गौतम तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संत गाडगे संस्थान के महासचिव अवधेश कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार, चंदन कुमार, विक्रांत कुमार, जाबार अंसारी, दीपक कुमार, सुनील प्रसाद, रोहित बाउरी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.