अटल जी की जयंती पर भारत विकास परिषद ने बांटे कंबल

अटल जी की जयंती पर भारत विकास परिषद ने बांटे कंबल
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो : भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद, बोकारो दक्षिण शाखा ने कंबल वितरण किया गया। ठंड के मद्देनजर समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए एक विशेष कंल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के कारण हो रही कठिनाइयों को कम करना और समाज में सहयोग एवं सेवा भावना को बढ़ावा देना था। सदर अस्पताल, कैंप 2 में भर्ती गरीब मरीजों के बीच कंबल वितरित किए गए। बोकारो रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुर्मिडीह बस्ती में भी कंबल वितरित किए गया। समाज कल्याणार्थ इस मानवीय कार्य में शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप नारायण, अनुप कुमार, रमन सिन्हा, ललित वर्मा, संजीव शर्मा, शशि भूषण कुमार, राजेश सहाय, रचना वर्मा, कुंजला नारायण, ओम प्रकाश वर्नाबल, संजय सिंह, विनय सिंह, एस पी सिंह, मधुशंकर पांडे, ललन दीक्षित, वीवी दास,  आयुष कुमार, निलाक्षी की सक्रिय सहभागिता रही। इन प्रयासों से जरूरतमंदों को समय पर सहायता प्रदान की गई और उनकी ठंड से राहत सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम के दौरान शाखा के सदस्यों ने 100 से अधिक कंबल वितरित किए। इस वितरण के लिए पहले उन क्षेत्रों और व्यक्तियों की पहचान की गई, जो अत्यधिक ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे थे। जिनमें वृद्धजन, असहाय महिलाएं, और अशक्त मरीज शामिल थे।

 

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *