घर-घर विकास के नाम पर बिरंची नारायण कर रहे वोट की अपील
बोकारो :
जनसंपर्क अभियान के दौरान एनडीए प्रत्याशी बोकारो विधायक बिरची नारायण ने चास प्रखंड के कालापत्थर पंचायत के गोमदीडीह ,पिपराबेडरा टोला में डोर टू डोर संपर्क अभियान के ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने ने कहा केंद्र सरकार व पूर्व के BJP सरकार के योजना से हर गांव टोला लाभाविन्त है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में डायरिया से कई लोगों ग्रसित जानकारी मिली।डायरिया से ग्रस्त होने के कारण सदर अस्पताल तथा विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। डायरिया पीड़ित एवं उनके परिवार से मिलकर हाल चाल जाना और बोकारो सिविल सर्जन से बात कर अविलंब गांव में कैंप लगाने तथा ग्रसित मरीजों को उच्च स्वास्थ्य सेवा देने का निर्देश दिया।सिविल सर्जन ने कहा 10 बजे तक गांव में शिविर लगाया जायेगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह,अमर स्वर्णकार, सूजीत चक्रवर्ती, निमाय महथा, दीपक शर्मा, समरेस , , सुरेश शर्मा, अनंत शर्मा, राज देव, रवींद्र, अनिल, मुकेश, गुड्डू, अजय, विवेक, दिनेश, नीलकंठ, राजा राम,राजा राम, आशीष, बद्री, अम्बुज, मिथुन आदि मौजूद रहे।