बोकारो में हैट्रिक जीत के साथ इतिहास रचेगी भाजपा: ढुलू महतो
Bokaro:
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां गतिमान है. इसी क्रम में भाजपा नेता सह धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने शनिवार को फीता काट कर बोकारो विधानसभा प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक कमलेश राय व संचालन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने की. सांसद ढुलू महतो ने कहा कि बोकारो विधानसभा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बिरंची नारायण ऐतिहासिक मतों से विजयी होंगे. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिससे वो जनता के पास जाकर वोट मांगने का काम करेंगे. कहा कि भाजपा विकास के नाम पर वोट मांगने का काम करती है. उनके किये गए कार्य से शहर हो या ग्राम सभी जगह के लोग प्रभावित हुए है. केंद्र सरकार की हर योजनाओं के साथ रघुवर दास की सरकार ने हर योजनाओं को धरातल पर उतारा.
भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथो पर जनसम्पर्क अभियान चलाएं-
सांसद श्री महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से जनता नाखुश है. झूठे वादे के साथ राज्य में सरकार बनाई. लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया. मोदी सरकार के प्रति जनता का विश्वास है. हमे बस संपर्क कर, उन्हे भाजपा के पक्ष में 20 नवम्बर को मतदान करने का आग्रह करना है. नितिन नवीन ने कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान के साथ कार्यकर्ता जनसंपर्क मे जुड़ जाय. जनता ने भी मन बनाया है, राज्य में भाजपा सरकार की जरूरत है. भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती हैं.
उद्घाटन समारोह में इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन अजित कुमार महतो, सह संयोजक प्रकाश सिंह, मुकुल ओझा, बोकारो विधानसभा कोर व संचालन समिति के सभी सदस्य, जिला पदाधिकारी,सभी 9 मंडलों के अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.