बोकारो DC ने BSL को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश 

बोकारो DC ने BSL को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश 
इस खबर को शेयर करें...

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) इकाई अधिष्ठापन को लेकर कार्रवाई में तेजी लाएं : DC Bokaro

Bokaro :
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने बीएसएल (Bokaro Steel Limited) प्रबंधन के साथ विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक की. इस क्रम में उपायुक्त ने जिला मुख्यालय को भारी वाहनों की पार्किंग से उत्पन्न जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को अंचलाधिकारी चास से समन्वय करते हुए भूमि चिन्हित करने को कहा. वहीं, बीएस सिटी के कचड़ें का निस्तारण सही से करने को लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) इकाई अधिष्ठापन को लेकर की जा रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. जिस पर बीएसएल प्रबंधन ने बोर्ड में संबंधित मामला लंबित होने की बात कहीं. इस पर उपायुक्त ने इसका फालोअप करने और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया.
वहीं, कोलकाता – अमृतसर इंड्रस्ट्रीयल कोरिडोर के लिए चिन्हित भूमि का मूल्य गणना/आंकलन को लेकर कार्य की जानकारी ली. उन्होंने भूमि का मूल्य गणना/आंकलन को गंभीरता से पुनः कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. इसके अलावा उपायुक्त ने शहर को सुंदर बनाने, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बैरिकेटिंग लगाने, समाहरणालय भवन निर्माण को लेकर एनओसी उपलब्ध कराने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, बीएसएल प्लांट एवं टाउनशीप के लिए वैक्लपिक जलापूर्ति योजना आदि मुद्दों पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
ये थें उपस्थित:-
मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, पुलिस उपाधीक्षक बी.एस.सिटी आलोक रंजन, अंचलाधिकारी चास दीवाकर दूबे, उप प्रबंधक (पी) बीएसएल अमिताभ दास, वरीय प्रबंधक (टीए-एलआरए) एन सिद्दकी, महाप्रबंधक (टीए – एलआरए) ए के सिंह, कार्यकारी निदेशक अनीश सेन गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजना) एस आनंद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *