बोकारो जिला राजद ने नवनिर्वाचित विधायको का किया स्वागत
Bokaro :
Ranchi राजद प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर आए राष्ट्रीय जनता दल के विधायकगणों का स्वागत धूमधाम से गुलदस्ता देकर किया गया. अभिनंदन कार्यक्रम राजद के बोकारो जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव के नेतृत्व में किया गया. जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से सभी निष्ठावान व समर्पित नेता जीतकर विधानसभा पहुंचे है. हम सभी राजद कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस बार सरकार गठन में राष्ट्रीय जनता दल को उचित प्रतिनिधित्व एवं मान सम्मान मिलेगा. झारखंड का चहुमुखी विकास होगा. स्वागत करने वालों में प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष विष्णु भगवान, युवा नेता उमेश तिवारी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, शैलेश पाठक सहित अन्य ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी.