मृतक रवि वर्णवाल के परिजनों से बोकारो विधायक ने की मुलाकात
Bokaro :
बोकारो विधायक श्वेता सिंह शनिवार को बालीडीह के नरकरा पंचायत क्षेत्र निवासी मृतक रवि वर्णवाल (26 वर्षीय) के परिजनों से मिलने पहुंची. परिवार के दुःख और परेशानी को सुना. विधायक ने उनके इस दुःख में शामिल है. हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान मृतक के पिता अशोक लाल वर्णवाल, कांग्रेस महासचिव बैजनाथ जयसवाल, वरुण सिंह, इंटक जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह, त्यागी वर्णवाल, मिलेश पांडेय, बालेश्वर सिंह राठौर, गौतम सिंह, सुनील पांडेय, जगरनाथ सिंह, हसमुख पांडेय, अजय गोस्वामी, बबीता देवी, रानी देवी, गुड़िया देवी, विजय कुमार सिंह, कार्तिक वर्णवाल, सोनू कुमार, पप्पू वर्णवाल, कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बता दें कि 9 दिसंबर की सुबह बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट बाइक से ड्यूटी जा रहे रवि वर्णवाल को पीछे से रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने रौंद दिया था. इस घटना में रवि की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर करीब 6 घंटे एनएच 23 जाम रहा था.