पलायन रोकने के लिए इंडस्ट्रेलियल डेवलपमेंट कर रोजगार बढ़ाने का करुंगी प्रयास : बोकारो विधायक 

पलायन रोकने के लिए इंडस्ट्रेलियल डेवलपमेंट कर रोजगार बढ़ाने का करुंगी प्रयास : बोकारो विधायक 
इस खबर को शेयर करें...

जनता की समस्याओं व परेशानियों का रास्ता निकालना जनप्रतिनिधियों का काम

Bokaro :
यह जीत बोकारो की जनता की जीत है. जनता बदलाव चाहती थी. जनता ने पिछले दो चुनावों में विकास की उम्मीद से मतदान किया था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. जनता ने मुझे जिस उम्मीद और विश्वास के साथ चुना है. निश्चित तौर पर जनप्रतिनिधि के नाते जनाकांक्षाओं में खरा उतने के लिए काम करुंगी. ये बातें बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कही. श्रीमती सिंह अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि बोकारो के कई क्षेत्रों में जल की समस्या है. लोग पानी के लिए त्राहिमाम है. मेरा प्रयास होगा की हर हाल में जनता को पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था मिल सके. बोकारो की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कदम उठाया जायेगा. शिक्षा आदि के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा. मेरे संकल्प पत्र पर जो मुद्दे हैं, उन मुद्दों के साथ मैं आज भी खड़ी हूं. कहा कि जनप्रतिनिधि का काम है, जनता की समस्याओं व परेशानियों का रास्ता निकाला, उन्हें न्याय दिलाना जनप्रतिनिधि का काम है.
मजदूर व युवाओं का पलायन रोकने के लिए बियाडा में सुचारू उत्पादन के लिए करेंगे प्रयास :
विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि यहां के मजदूर व युवाओं का पलायन कर रहे है. बीते दस वर्षों में यहां उनके रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. हम इस पलायन को रोकने के लिए इंडस्ट्रेलियल डेवलपमेंट पर काम करेंगे. सबसे पहले बियाडा में जो प्रोडक्शन होना चाहिए, जितना रोजगार जनरेट होना चाहिए, उसे सुचारू करने का काम करुंगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार बढ़ाने का प्रयास रहेगा.
19 विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा दिलाना मेरा प्रमुख मुद्दा :
उन्होंने कहा कि 19 विस्थापित गांव को पंचायत का दर्जा दिलाना मेरे प्रमुख मुद्दा में शामिल है. वहां के ग्रामीणों के लिए कम से कम जो व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी थी, वो नहीं कराया गया. इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए था. लेकिन उनको मूलभूत सुविधाओं भी उपलब्ध नहीं हो सकी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *