Bokaro Railway Station: दीपावली और छठ त्योहार के दौरान दस हजार यात्री
बोकारो:
दिवाली और छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ व मांग को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल ने 28 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 तक यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के लिए कई विशेष कदम उठाया. यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त 39 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें (जैसे रांची-गोरखपुर, रांची-जयनगर, टाटा-बक्सर आदि) चलाई गईं. इनमें से 9 हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें आद्रा मंडल के बोकारो, चांडिल, पुरुलिया, आद्रा, जयचंडी पहाड़ आदि प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरीं. इस दौरान, केवल बोकारो स्टेशन से लगभग 10 हजार यात्रियों ने यात्रा की. वहीं, विभिन्न स्टेशनों से हजारों यात्रियों ने अपने परिवार के साथ दीपावली और छठ का त्योहार मनाने के लिए यात्रा की.
आरपीएफ का सुरक्षा घेरा व टिकट जांच टीम एलर्ट-
बोकारो सहित आद्रा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर, नियमित ट्रेनों एवं पूजा स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और स्टेशन परिसर में यात्री आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए विशेष प्रबंध किया गया था. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वारों पर रेलवे कर्मचारी, टिकट चेकिंग स्टाफ एलर्ट मोड़ पर कार्यरत थे. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) स्टाफ 24 घंटे तैनात यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए तैनात रहे. कई बार स्थिति को देखते हुए RPF कर्मियों द्वारा स्टेशनों पर कतार प्रबंधन किया गया, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में सुगमता हो सके. साथ ही, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों और स्टेशनों पर ज्वलनशील/प्रतिबंधित सामग्री की रोकथाम के लिए नियमित जांच अभियान भी चलाया गया.
आद्रा रेल मंडल की अपील-
त्योहार स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यात्रियों तक पहुँचाने के लिए आद्रा मंडल द्वारा विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत, अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं की जानकारी देने के लिए नियमित ट्वीट, सोशल मीडिया पोस्ट, समाचार पत्र विज्ञापन और प्रेस विज्ञप्ति जारी की गईं. दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, यात्रियों से रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का पालन कर सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा में सहयोग देने की अपील की है.