Bokaro Police के लिए चुनौती : चंदनकियारी में ATM, चास में डिक्की से ज्वेलरी के बाद BSL अधिकारी के घर चोरी 

Bokaro Police के लिए चुनौती : चंदनकियारी में ATM, चास में डिक्की से ज्वेलरी के बाद BSL अधिकारी के घर चोरी 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro :

चुनाव प्रक्रिया संपन्न होते-होते बोकारो पुलिस को चोरों से चुनौती मिलनी शुरू हो गई. पिछले 6 दिनों में चंदनकियारी, चास के बाद चोरों ने सोमवार की रात को Sector 4 F में एक क्वार्टर ताजा घटना को अंजाम दिया. मंगलवार सुबह जब BSL (Bokaro Steel authority of India limited) अधिकारी गरुण जयसवाल अपनी ड्यूटी ऑफ कर सेक्टर 4 तथा एफ स्थित अपने आवास (4080) पहुंचे, तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ पाया. तरुण जयसवाल के अनुसार सोने के जेवरात, नगदी समेत करीब साढ़े तीन लाख का सामान चोरी चली गई. चोर ग्रिल व दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे थे. जहां अलमीरा का लॉक तोड़कर, उसमें रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए मूल्य का सोना चांदी का गहना व नगद लेकर फरार हो गए.

क्या कहते है गृहस्वामी :

बीएसएल अधिकारी गरुण जयसवाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:20 बजे बोकारो इस्पात संयंत्र में रात्रि पाली ड्यूटी के लिए क्वार्टर से निकले. मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे घर लौटा. घर की ओर बढ़ा तो ग्रिल में लगा ताला कटा हुआ दिखा. दरवाजे से भी ताला गायब था. अंदर जाकर देखा तो अलमारी व गोदरेज का लॉक टूटा हुआ पाया. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद उन्होंने बोकारो इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन अध्यक्ष को इसकी सूचना दी.

22 नवंबर को दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई का 20 लाख का ज्वेलरी  ले भागा था अपराधी :

इससे पूर्व शुक्रवार को चास थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशीडीह मोड़ के समीप से दिनदहाड़े स्वर्ण दुकानदार का करीब 20 लाख का ज्वेलरी लेकर चंपत हो गया. घटना को दिन के 11 बजे अंजाम दिया गया. जब दिनेश ज्वेलरी शॉप के मालिक दिनेश अपनी दुकान पर पहुंचे. बाइक खड़ी कर दुकान का खोल रहें थे. इस बीच दो अपराधी बाइक से आकर आए. दिनेश कुमार के बाइक की डिक्की खोला. डिक्की में रखें बैग (सोने-चांदी के गहने) लेकर फरार हो गया. दिनेश कुमार चीखते-चिल्लाते रहे. देखते ही देखते अपराधी आंखों से ओझल हो गये दोनों अपराधियों की तस्वीर दिनेश ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस जिले की सीमा को सील कर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है. लेकिन तब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली.

चंदनकियारी से एटीएम उड़ा ले गया चोर : 

वहीं 21 नवंबर की रात चोरों ने चंदनकियारी थाना से महज ढ़ाई-तीन सौ मीटर दूरी स्थित HDFC Bank का ATM मशीन की ही चोरी कर ली. चोर एटीएम मशीन को ही काट कर ले गए. लेकिन किसी को घटना की कानों कान खबर नहीं हुई. इतना ही नहीं चोरी की घटना के बाद शटर बंद किया. ताला लगाया और फरार हो लिया. घटना की जानकारी तक हुई जब एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसी पहुंची. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुट गई.

 

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *