छठ पर्व को लेकर ट्रैफिक में बदलाव, बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः रहेगा बंद
Bokaro:
छठ पर्व के अवसर पर शहर के मुख्य घाट सोलागीडीह तालाब, गरगा पुल, गरगा डैम, सिटी पार्क, जगन्नाथ मंदिर आदि स्थानों पर 7 नवंबर गुरुवार के अपराह्न में अस्ताचलगामी तथा 8 नवंबर शुक्रवार को सुबह उदियमान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं अर्घ्य दिया जायेगा. इस अवसर पर दिनांक 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक तथा 8 नवंबर की सुबह 3 बजे से 9 बजे तक सभी बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा.
इन स्थानों पर बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित-
सभी बड़ी वाहनों का प्रवेश तेलमच्चो मोड़ से आइ०टी०आइ० मोड़ की ओर तथा आइ०टी०आइ० मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं, जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक होकर धर्मशाला मोड़ चास की ओर जाने वाली सड़क पर भी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. इधर, नयामोड़ से गरगा पुल एवं बालीडीह से नयामोड़ की तरफ आनेवाली सभी बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा.
इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़नेवाले सभी छठ घाटों के पहुँच पथ में बड़ी वाहनों का परिचालन अर्घ्य के समय बंद करना सुनिश्चित करेंगे. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी बोकारो ने संयुक्त आदेश जारी किया है.