रांची-बोकारो Railway लाइन के समीप हीरटांड जंगल से शव बरामद
Bokaro :
बोकारो-रांची रेलवे लाइन के एक केबिन से 100-150 दूरी पर बालीडीह थाना पुलिस ने गुरुवार को हीरटांड़ जंगल के पीछे मैदान से एक सड़ा-गला शव बरामद किया. शव की शिनाख्त बांसगोड़ा निवासी अरविन्द कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले गए. बालीडीह पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार अरविन्द कुमार 22 नवंबर को घर से निकला. उससे पूर्व भी वो 2-4 दिन के लिए गायब रहा था. जिसे कहीं से खोज कर लाया गया था. लेकिन घर में मन नहीं लगने की बात कह फिर से घर से निकल गया. तब से अरविन्द कुमार लापता था. परिजनों के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है.
इधर, पुलिस ने घटनास्थल से एक जैकेट, एक जोड़ी चप्पल तथा एक घड़ी शव से कुछ दूरी पर झाड़ियों के बीच से बरामद किया. बालीडीह थाना पुलिस मृतक की मृत्यु कैसे हुई, इसकी जांच में जुट गई है.