टुंडी विधायक से जनहित में चंद्रपुरा, दुगदा, जरीडीह को बोकारो कोर्ट से जोड़ने की मांग

टुंडी विधायक से जनहित में चंद्रपुरा, दुगदा, जरीडीह को बोकारो कोर्ट से जोड़ने की मांग
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

बोकारो अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र से (झारखंड मुक्ति मोर्चा) विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो से मुलाकात की. अधिवक्ताओं ने उनसे झारखंड विधानसभा में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग की. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले की ओर विधायक का ध्यानाकर्षण कराया. साथ ही अधिवक्ताओं के बचाव के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को आवश्यक बताया. इस एक्ट को विधानसभा से पास करवाने की मांग की. वहीं, अधिवक्ता लालटू चरण महतो ने जनहित में चंद्रपुरा, दुगदा, जरीडीह को बोकारो कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जोड़ने की मांग की. अतुल कुमार ने अधिवक्ताओं के लिए दिल्ली के तर्ज पर इंश्योरेंस पॉलिसी लाने में पहल करने की मांग की.

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार अधिवक्ताओं के हित में पहले भी कार्य करती रही है, और आगे भी करेगी. उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग को विधानसभा के पटल पर रखने और जल्द लागू करवाने के लिए सतही प्रयास करने का विश्वास दिलाया. इस अवसर पर सोमनाथ महतो, शंकर कुमार महतो, लालटू चरण महतो, शिव नाथ महतो, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, शंकर दे, पिंटू मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, अंकित ओझा, प्रेरणा पांडेय, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, कृष्ण देव प्रसाद, विकास कुमार, राज श्री, दीपिका सिंह, सुनीता कुमारी, संजीत कुमार सिंह, हसनैन आलम, अनीश अंसारी, वंशिका सहाय, दीप्ति सिंह, रीना कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद महतो, काली पद मांझी, अरूप चक्रवर्ती, दिनेश घोषाल, इंद्रनील चैटर्जी, सुभाष चक्रवर्ती, संजीत महतो समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *