उपायुक्त जनता दरबार: 44 मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का किया निष्पादन

उपायुक्त जनता दरबार: 44 मामलों पर उपायुक्त ने की सुनवाई, ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का किया निष्पादन
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की. आयोजित जनता दरबार में काफी संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 44 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई हुई. साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए, अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, अबुआ आवास, राजस्व संबंधित विवाद, डीपीएलआर, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे.

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *