बरुवाहरी पूजा में उमड़े श्रद्धालु

बरुवाहरी पूजा में उमड़े श्रद्धालु
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

उत्तरी विस्थापित क्षेत्र स्थित पंचौरा गांव के बरुवा घाट में गुरुवार को श्री श्री परगना बाबा बरवाहरी मंदिर में धूमधाम से पूजा अर्चना हुई। मेला का आयोजन किया गया। यह मेला आसपास के ग्रामीणों का आकर्षण का केंद्र होने के कारण भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नया बुढ़ा महेश्वर मुर्मू ने विधिवत बरुवाहरी बाबा की पूजा अर्चना की। मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धाभाव से जो कुछ मांगा जाए, वो मन्नत जरूर पूरी होती है। इस मंदिर में सफेद रंग के फूल, फल, बतासा, इलाइची दाना आदि के साथ सफेद बकरा या मुर्गा चढ़ाया जाता है।

बरुवा घाट पर पिकनिक और मेले का आनंद लेते दिखे लोग-
ग्रामीणों ने बताया कि जब से गांव बसा है। उसे वक्त से आज तक हर 16 जनवरी को श्री श्री परगना बाबा बरुवाहरी की पूजा होती आ रही है। यह पूजा उस दौर में शुरू हुआ, जब दामोदर नदी में लोग नाव चलाते थे। ग्रामीणों की मान्यता है कि बरुवाहरी बाबा के कारण आज तक दामोदर नदी में कभी नाव नहीं पलटा ,कोई दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि वक्त के साथ पुल का निर्माण हुआ और नाव का प्रचलन समाप्त हो गया। पुल बने से पूर्व इसी बरुवा घाट के निकट बांस का पुल चंद्रपुरा और बोकारो को जोड़ने के लिए बनाया गया था।

सक्रिय रही आयोजक समिति –
इस मेला आयोजन की शांति व्यवस्था के लिए काली प्रसाद बेसरा, गजेंद्र बेसरा, शक्ति मुर्मू, श्यामलाल सोरेन,सर्वेश्वर सोरेन, उत्तम कुमार दे, जीतन किस्कू, पुसा बेसरा, महादेव घटवार, सेक्टर 9 थाना द्वारा विशेष रूप से पुलिस बल सहित गांव के अन्य कमेटी सदस्य मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका में दिखे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *