तुपकाडीह में दो बाइक में सीधी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल
Bokaro :
शुक्रवार दिन 11 बजे तुपकाडीह-जैनामोड़ मेनरोड में ठाकुरटांड़ गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे. निकट रहने वाले लोगों की तत्परता से दोनों को 108 एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक चिकित्सा करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि खुटरी कुशुलमुडु गांव के सहदेव हंसदा अपनी बाइक से तुपकाडीह बाजार और ठाकुरटांड़ निवासी कान्हू मांझी पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे. इसी बीच दुर्घटना घटी. मौके पर पहुंची जरीडीह थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाईकों को थाना ले गई.