रेलवे यूनियन चुनाव के कारण 4-5 दिसंबर की बजाय 6-7 दिसंबर को ट्रेन परिचालन का बदला स्वरूप
Bokaro :
दक्षिण पूर्व रेलवे में 4 तथा 5 दिसंबर को यूनियन चुनाव को देखते हुए, आद्रा रेल मंडल ने कोटशीला में होने वाली एनआई वर्क में बदलाव किया है. इस कारण 4-5 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेनें भी 4 तथा 5 दिसंबर को स्वाभाविक रूप में परिचालित होगी. इसके बदले 6 तथा 7 दिसंबर को रद्द रहेगी. ये जानकारी आद्रा रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
4-5 के स्थान पर 6-7 को रद्द की गई ट्रेनें :-
ट्रेन संख्या 08695/96 बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर 6 तथा 7 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 13504/05 बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 08641/42 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा 6 तथा 7 दिसंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 03597/98 रांची-आसनसोल-रांची मेमू 6 तथा 7 को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18085/86 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को रद्द रहेगी.
रूट परिवर्तन :-
ट्रेन संख्या 12818 आंनद विहार-हटिया एक्सप्रेस 5 दिसंबर को बोकारो, कोटशीला के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना होकर मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को बोकारो, कोटशीला के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 20898/97 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 6 तथा 7 दिसंबर को मुरी, कोटशीला, पुरुलिया के बजाय मुरी, गुंडा बिहार होकर चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 22892/91 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस भी उपरोक्त रूट से 7 दिसंबर को परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 18602/01 हटिया-टाटा-हटिया मुरी, कोटशीला, पुरुलिया के बजाय मुरी, गुंडा बिहार होकर चांडिल पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 13391 दुमका-रांची एक्सप्रेस 6 तथा दिसंबर को बोकारो, कोटशीला रेलवे स्टेशन के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 6 तथा 7 को बोकारो, कोटशीला रेलवे स्टेशन के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना होकर मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 7 दिसंबर को बोकारो के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को बोकारो कोटशीला के बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना होकर मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलप्पी एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को बोकारो, कोटशीला के बजाय, चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर रांची पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस 7 दिसंबर को बोकारो की बजाय चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर रांची पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 7 दिसंबर को बोकारो के बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन होकर परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 18427 पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस 7 दिसंबर को बोकारो की बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर परिचालित होगी.
ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 7 दिसंबर को बोकारो की बजाय मुरी, बरकाकाना, चंद्रपुरा होकर परिचालित होगी.
शॉर्ट टर्मिनेटेड :-
ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 6 तथा 7 दिसंबर को आद्रा-हटिया के बीच रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस भी 6 तथा 7 दिसंबर को आद्रा से हटिया के बीच परिचालित नहीं होगी. दोनों दिन यह ट्रेन खड़गपुर से आद्रा तक ही परिचालित होगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 18625 पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 7 दिसंबर को चंद्रपुरा तथा बोकारो के बीच कंट्रोल कर चलाया जाएगा. जबकि 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 7 दिसंबर को धनबाद से एक घंटे विलम्ब से खुलेगी.