Election News : सामान्य प्रेक्षक – व्यय प्रेक्षक द्वय ने मीडिया – एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण

Election News : सामान्य प्रेक्षक – व्यय प्रेक्षक द्वय ने मीडिया – एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण
इस खबर को शेयर करें...

 

Bokaro :

34 विधानसभा क्षेत्र गोमिया के सामान्य प्रेक्षक श्री ए. आर. राहुलनाध, 34 विधानसभा क्षेत्र गोमिया – 35 विधानसभा क्षेत्र बेरमो के व्यय प्रेक्षक श्री आर. नतेश एवं 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री मिंगयूर योनजोन ने शुक्रवार को सूचना भवन स्थित संचालित मीडिया कोषांग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी कोषांग (एमसीएमसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा श्री मनोज कुमार से पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में जानकारी ली।

वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सामान्य प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक द्वय को निर्वाचन से संबंधित बैठकों/गतिविधियों की प्रतिदिन जारी हो रही विज्ञप्ति एवं प्रकाशित समाचार के अखबार कतरन की जानकारी दी। साथ ही, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च का आकंलन कर व्यय/प्रेक्षक कोषांग को भेजे जा रहें प्रतिवेदन से अवगत करवाया।

उधर, प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन को लेकर बनाएं गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा लिया। उन्होंने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उसके ससमय निष्पादन के संबंध में जानकारी ली। जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *