भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव, चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस प्रेक्षक

भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव, चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस प्रेक्षक
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो परिसदन में प्रेक्षक से कर सकते हैं शिकायत

बोकारो:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्ति पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के. ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की.

पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के. ने सभी प्रत्याशियों एवं विभिन्न पार्टी प्रत्याशियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं का अनुसरण करते हुए, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाताओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र परिवेश उपलब्ध करवाने में अपनी भी सकारात्मक भूमिका निभायेंगे. जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है. निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का समुचित सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को ईसीआई के सुविधा ऐप का प्रयोग करें.

धार्मिक भावनाओं व भड़काऊ भाषणों से करें परहेज-

उन्होंने सभी प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को सुझाव दिया कि वे धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी प्रकार के भड़काऊ भाषणों से पूरी तरह परहेज करें. पुलिस प्रशासन निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक जिले में चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखेगी. निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सी-विजील एप का इस्तेमाल करें. पुलिस प्रेक्षक के समक्ष अपनी बात रखने को लेकर बोकारो परिसदन सभागार में पूर्वाह्न 9:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे एवं अपराह्न 5.30 बजे से अपराह्न 7 बजे तक संपर्क करने की बात कहीं.

वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप नहीं मिला तो डायल 1950 –
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त ने कहा कि मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची (वोटर इनफॉरमेशन स्लिप) का वितरण किया जा रहा है. क्षेत्र में बीएलओ को सहयोग करें. अगर किन्हीं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप नहीं मिलता है, तो वह डायल 1950 पर अपनी शिकायत करें, त्वरित कार्रवाई किया जाएगी. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो ने भी निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण बातों से पार्टी प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को अवगत करवाया.

बैठक में शामिल पदाधिकारी-

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी,निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी प्रभाष दत्ता, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट वंदना शेजवलकर आदि उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *