बीएसएल में हुए प्रत्येक प्राणघातक दुर्घटना को सभी अधिकारियों के एसीआर से जोड़ा जाय — बीएकेएस बोकारो

इस खबर को शेयर करें...

किशन पांडेय/Bokaro:

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने, सेल चेयरमैन को पत्र लिखकर बोकारो इस्पात संयंत्र में हुई सभी प्राणघातक दुर्घटना की स्वतंत्र जाँच कराने के साथ, दुर्घटना का जिक्र सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वार्षिक गोपनिय रिपोर्ट में करने का माँग किया है। यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में लगातार औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना तथा अन्य दुर्घटनाएँ हो रही है। जिसके कारण कई कार्मिको, ठेका कार्मिकों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है, अथवा शारिरिक अपंगता का शिकार होना पर रहा है। औद्योगिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभाग तथा उससे जुड़े पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करना समय की माँग है। जिसके तहत दुर्घटना वाले विभाग व अधिकारी तथा सुरक्षा से जुड़े अधिकारी समुह के वार्षिक गोपनिय रिपोर्ट (ACR) में प्रत्येक प्राणघातक दुर्घटना का जिक्र किया जाय। साथ ही प्रत्येक दुर्घटना के बाद संयंत्र से बाहर की स्वतंत्र जाँच टीम का सहयोग लिया जाय, जिसमे कम से कम आधे सदस्य सेल से बाहर के हो। स्वतंत्र जाँच टीम की रिपोर्ट को अक्षरशः लागु किया जाय, साथ ही जिम्मेदार पदाधिकारियों को दंडित भी किया जाय। यूनियन का मानना है कि जब संयंत्र के उत्पादन या अन्य क्षेत्रों में रिकॉर्ड बनने पर संबंधित विभागों तथा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाता है तथा उनके वार्षिक गोपनिय रिपोर्ट में बेहतर ग्रेडिंग दी जाती है, तो दुर्घटना का जिम्मेदार भी उन्हे माना जाय।
साथ ही दुर्घटना का रिपोर्ट छुपाने की जगह आम कर्मचारियों के साथ साझा करने का भी माँग यूनियन ने किया है। इससे आम कर्मचारियों में दुर्घटना रोकने हेतु जागरुकता आयेगा।

बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि कार्मिकों की मौत के बाद मुआवजा तथा आश्रितों को नौकरी देने की प्रथा के आगे हम सभी को सोचना होगा। मरने वाले पशु नहीं आदमी थे, इस सोच को आगे लाने होगा। औद्योगिक दुर्घटना के कारण प्रशिक्षित श्रम शक्ति को लगातार खोना, व्यवस्था में खामी को प्रदर्शित कर रहा है। एक प्रशिक्षित श्रम शक्ति के खोने से कारखाना के साथ ही, देश परिवार, समाज को भी हानि होती है।

 

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *