15 लाख तक का इलाज मुफ्त, अगले 5 वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देना हमारा लक्ष्य: राहुल गांधी 

15 लाख तक का इलाज मुफ्त, अगले 5 वर्षों में दस लाख युवाओं को रोजगार देना हमारा लक्ष्य: राहुल गांधी 
इस खबर को शेयर करें...

बेरमो तथा बोकारो के इंडी प्रत्याशी जयमंगल सिंह तथा श्वेता सिंह के लिए राहुल गांधी पहुंचे बोकारो

Bokaro:
इंडी गठबंधन सह Congress प्रत्याशी बेरमो से जय मंगल सिंह तथा बोकारो से श्वेता सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया पर जमकर भड़ास निकाला. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी, दलील मीडिया में कितने दिखाई देते है. एक भी नहीं दिखेगा. ये मीडिया वाले जो बैठे हैं, ये कभी गरीबों की बात की है. ये कभी किसानों की बात की है. ये सब उनके है. ये अड़ानी, अंबानी के है. इसलिए ये 24 घंटे मोदी का चेहरा दिखाते हैं. जो गरीबों की बात करेगा, जो बोकारो स्टील प्लांट की बात करेगा, मजदूरों की बात करेगा. उसे ये गाली देंगे और उसका चेहरा कभी नहीं दिखाएंगे. क्योंकि ये अड़ानी के है, अंबानी के है. बड़े-बड़े अरबपतियों के है. उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक आबादी ओबीसी की है. लेकिन योजना बनाने की कमेटी में ओबीसी को सौ में एक रुपए मिलता है. आपको पता ही नहीं कि देश में ओबीसी, दलील आदि की कितनी संख्या है.
15 लाख का स्वास्थ्य सेवा मुफ्त देंगे-
उन्होंने कहा कि झारखंड में पुनः सरकार बनते ही आपको 15 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. किसानों के धान की खरीद 3200 हजार रुपए क्विंटल होगी. आपका रिजर्वेशन घटा दिया है. हम किसानों की, मजदूरों की, गरीबों की सरकार चलाना चाहते है, छोटे व्यापारियों की सरकार चलाना चाहते हैं, युवाओं की सरकार चलाना चाहते है. अरबपतियों की सरकार चलाना नहीं चाहते. नरेंद्र मोदी अरबपति हैं. नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करना चाहते है. लेकिन हम संविधान को खत्म नहीं होने देंगे.
हर माह महिलाओं के खाते में 2500 मिलेगा खटाखट-खटाखट- खटाखट-
उन्होंने कहा कि जैसे अड़ानी, अंबानी सुबह उठकर अपना बैंक अकाउंट चेक करते हैं, वैसे ही झारखण्ड की महिलाओं के खाते में हर महिने खटाखट-खटाखट- खटाखट 2500 रुपए आएंगे. कहां कि ये जो 50 प्रत्याशी आरक्षण की सीमा है. हमने लोकसभा में कहा दिया है कि हम उसे तोड़ने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री 24 घंटे कहते है, मैं ओबीसी हूं. लेकिन ओबीसी भागीदारी में कहीं नहीं दिखते.
मोदी ने 25 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया-
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 25 अरबपतियों की 16 लाख करोड़ माफ किया. मैं उतना ही पैसा आपके अकाउंट में डालने वाला हूं, जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों का माफ किया. नरेंद्र मोदी ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया. जीएसटी पर जीएसटी लगा दिया. हम यहां पर जाति गणना कराने जा रहे है. हर प्रखंड पर डिग्री कॉलेज तथा हर जिले में एक प्रोफेशनल कॉलेज खोलेंगे. कहा कि 500 एकड़ में इंडस्ट्रेलियल पार्क हर जिला में खोल कर रोजगार देंगे. कहा कि आपके मुख्यमंत्री ने अगले 5 वर्षों में दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे.
 इधर, झामुमो महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य मंटू यादव ने कहा कि चंदनकियारी, बोकारो, बेरमो, गोमिया, डूमरी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भरी मतों से जीत दर्ज करेंगे. झारखण्ड के युवा सम्राट हेमंत के नेतृत्व में एक बार फिर टिकाऊ और जनप्रिय सरकार बनेगी. क्योंकि झारखण्ड की जनता समझ चुकी है कि झारखंड के लोगों का भला करने की इच्छा किसी में है तो वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *