छठ पूजा को लेकर गरगा डैम, गरगा नदी सहित सड़के सज कर तैयार
गरगा डैम परिसर में ड्रोन कैमरा के साथ पुलिस की रहेगी पैनी नजर, मेडीकल टीम, एम्बुलेंस व गोताखोर भी तैनात
Bokaro:
छठ महापर्व को लेकर शहर से लेकर गांव तक के जलाशयों तथा रास्ते की साफ-सफाई तथा साज-सज्जा का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. गरगा डैम में पहुंचने वाले हजारों-हजार छठव्रतियों को छठ घाट तक पहुंचने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, साधना परिवार सहित अन्य संस्थाओं द्वारा गरगा डैम परिसर के मार्गों की साफ-सफाई की गई. इस कार्य के लिए भाजपा युवा नेता अविनाश कुमार सिंह, सुशील कुमार, संजय पोद्दार, विजय कुमार, रविंद्र कुमार, संतोष सिंह, नैना, मुकेश शाहिद साधना परिवार के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान बालीडीह थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी नवीन कुमार सिंह छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे. वहां मौजूद संस्थान के सदस्यों को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
ड्रोन से होगी निगरानी, पुलिस बल के साथ, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, गोताखोर की टीम रहेगी तैनात-
बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. वहीं, ड्गोरोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी. गरगा डैम परिसर में गोताखोर का एक दल भी रहेगा. जो आपात स्थिति में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ को देखते हुए मेडीकल टीम की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
रास्ते में लाइटिंग की व्यवस्था-
साधना परिवार के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साधना परिवार के द्वारा एनएच 23 से गरगा डैम परिसर तक लाइट की व्यवस्था की गई है. कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जो बाकी काम बचा है, उसे पूरा करने का काम चल रहा है. हम सभी शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा की कामना करते है.