श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें अध्याय का गीता पाठ प्रतियोगिता संपन्न

श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें अध्याय का गीता पाठ प्रतियोगिता संपन्न
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
भोजपुर कॉलोनी शिव मंडप में चिन्मय मिशन चास द्वारा आयोजित नगर स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता का समापन हो गया. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  सत्यभामा त्रिपाठी एवं समापन समारोह की मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्य स्वामिनी संयुक्तानंद थी. इस प्रतियोगिता में चास के विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कन्हैया कुमार ने किया. कार्यक्रम को स्वामी राघवानंद, स्वामिनी संयुक्त आनंद, शशिकांत पांडेय अधिवक्ता रांची उच्च न्यायालय ने संबोधित किया. बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान की जननी है. गीता हमारे जीवन का मार्गदर्शक है. नित्य दिन गीता पाठ से सभी का जीवन अनुशासित हो जाता है.
इस प्रतियोगिता में कुल 6 ग्रुप बनाए गए थे. प्रत्येक रूप में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारों के साथ 5-5 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में प्रमुख रूप मिशन के सचिव बृज भूषण त्रिपाठी, परमेंद्र नारायण मिश्र, देवेश त्रिपाठी शिव मंडप के संचालक राजेश पांडेय, परीक्षित, नरेंद्र कुमार राय, राजेश रोशन, संदीप कुमार तिवारी, प्रतियोगिता के संयोजक राजू कुमार पांडेय, पंकज कुमार मिश्रा एवं युवा केंद्र के सदस्यों सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संस्कृत प्रचार परिषद के सदस्यों की महती भूमिका रही. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिन्मय मिशन चास द्वारा उन सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया.
विजेताओं के नाम :-
ग्रुप A
प्रथम- नितेश कुमार, प्रेप, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
द्वितीय- प्रिशा, प्रेप, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, पिण्ड्राजोरा तथा तृतीय- ईशान प्रताप, प्रेप, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
ग्रुप B
प्रथम-श्रेयसी, कक्षा 2, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
द्वितीय-श्रेया, उपमन्यु बाल विहार, चास
तृतीय-अदिति कुमारी, कक्षा1, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
ग्रुप C
प्रथम-अस्तुरन कुमारी, कक्षा4, नवजीवन अकादेमी, चास
द्वितीय-स्नेहा कुमारी, कक्षा3, एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल, चास
तृतीय-आकृति कुमारी, कक्षा4, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
ग्रुप D
प्रथम-आयार्क सिंह तोमर, कक्षा5, एस वी एन, चास
द्वितीय-रघुवीर राज, कक्षा6, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास
तृतीय-नेहा कुमारी, कक्षा6,नवजीवन अकादमी ,चास
ग्रुप E
प्रथम- अंजली, कक्षा 7,एस वी एन, चास
द्वितीय-स्मृति कुमारी, कक्षा9, ए आर एस, चास
तृतीय-आदित्य राज सिंह, कक्षा9, एस वी एन, चास
ग्रुप F
प्रथम-संगीता कुमारी, कक्षा 12,रैनबो पब्लिक स्कूल, चास
द्वितीय-आलोक दुबे, कक्षा 11, ए वी एम, चास
तृतीय-कुमारी अनुष्का, कक्षा  10, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *