गोमिया, बेरमो तथा चंदनकियारी में महागठबंधन की जय, भाजपा सह एनडीए तीसरे स्थान पर 

गोमिया, बेरमो तथा चंदनकियारी में महागठबंधन की जय, भाजपा सह एनडीए तीसरे स्थान पर 
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो में कांग्रेस व भाजपा तथा डुमरी में जेएलकेएम तथा झामुमो में घमासान जारी

Bokaro :

गोमिया से योगेन्द्र महतो, बेरमो से जयमंगल सिंह तथा चंदनकियारी से झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक की जय के साथ ही महागठबंधन ने बोकारो में अपनी जबरदस्त वापसी कर ली है. झामुमो के गोमिया से योगेन्द्र प्रसाद महतो 35522 मतों से विजय हुए. उन्हें 93759 मत मिला. जबकि दूसरे नंबर पर जेएलकेएम की पूजा कुमारी 58237 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं, आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो 53717 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
चंदनकियारी में झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक 33426 मतों से विजय रहे. उन्हें 89153 मत प्राप्त हुआ. वहीं, जेएलकेएम प्रत्याशी अर्जुन रजवार 55727 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहें. जबकि नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी 55621 मत पाकर तीसरे स्थान पर सिमट गए.
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह 29097 मतों से विजय रहे. उन्हें 88786 मत मिला. जबकि जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो 59689 मतों के साथ दूसरे तथा भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र पांडेय 57556 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
 वहीं, बोकारो में मुकाबला दिलचस्प है. बोकारो से कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह 19वां राउंड मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण से 1954 मतों से आगे चल रहे है. वहीं, डुमरी विधानसभा में 16वां राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम महतो से करीब साढ़े हजार वोट से पीछे चल रहीं हैं.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *