बोकारो कार्ट में 75वां संविधान दिवस पर भव्य आयोजन
Bokaro:
मंगलवार को Bokaro Court परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया. वरीय अधिवक्ता एम एल ओझा सहित Court के अन्य अधिवक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वरीय अधिवक्ता एम एल ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारत में संविधान अंगीकार किया गया था. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता रणजीत गिरि ने वहां उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान के मूल प्रस्तावना का पाठ कराया. श्री गिरि कहा कि भारत में संविधान को लागू हुए 75 वर्ष हो गए है. इस उपलक्ष्य में एक वर्ष तक संविधान के प्रति जागरूकता के लिए जन-जागरण अभियान चलाने का काम किया जायेगा. इससे आम जनता को संविधान के बारे में अपने अधिकार को जानने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता अतुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इस अवसर पर बीरेंद्र प्रसाद महतो, रंजन कुमार मिश्रा, फटीक चंद्र सिंह, विष्णु चरण महाराज, राणा प्रताप शर्मा, अरूप चक्रवर्ती, काली पद मांझी, गुरु चरण रजवार, हरीश, वीणा रानी, भुवनेश्वर प्रसाद, शंकर कुमार महतो, प्रफुल्ल कुमार सिंह, दीपिका सिंह, रीना कुमारी, दीप्ति सिंह, हसनैन आलम, वंशिका सहाय, विकास प्रजापति, अंकित ओझा, राजश्री, संजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, संदीप पूर्ति, रवि कुमार, अशोक कुमार यादव, निखिल कुमार दे समेत अन्य अधिवक्तागण शामिल थे.