Happy Diwali: …आप भी कुछ इस प्रकार मनाएं दीपावली
Bokaro :
दीपों के महापर्व दिवाली का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं। आज यह जब पर्व आया है तो बोकारो में अलग-अलग तरीके से भी दीपावली का त्योहार मना रहे हैं। बोकारो के समाजसेवी प्रशांत मल्लिक ने दीपावली के मौके पर बोकारो रेलवे स्टेशन के आसपास रहने झुग्गियों के बच्चों को साथ दीपावली का त्योहार मनाया। प्रशांत मल्लिक अपने परिवार एवं मित्रों के बच्चों के साथ स्टेशन पहुंचकर पचास से अधिक उन बच्चों के बीच मिठाई व पटाखे का वितरण किया। जो सामान्य रूप से इससे वंचित रह जाते हैं। बच्चों को वस्त्र, पटाखा, मिठाई उपहार स्वरूप प्रदान किया। उनका कहना है कि ऐसा वे कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इस काम में उन्हें बेहद खुशी मिलती है। सनातन संस्कृति के इस माहान त्योहार में सभी सक्षम सनातनी परिवार को चाहिए कि कम से कम एक परिवार जहां किसी प्रकार की समस्या हो उसे त्योहार में जोड़े। मिठाई व पटाखा पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। इसके बाद मंशा सिंह गेट स्थित कुष्ठ कालोनी में भी मिठाई का वितरण किया गया।
https://chat.whatsapp.com/I5Ey79vuXyJGJx4nOB3YSz
राज मल्लिक देते हैं पिता का साथ :
राज मल्लिक इस काम में अपने पिता का साथ देते हैं। उनके दोस्त निलेश , आयूष, अर्पिता और नीलम भी अपने-अपने स्तर से इस महापर्व में बच्चों के साथ अपनी खुशियां शेयर करते हैं। सभी का कहना है कि इस काम में उन्हें बहुत आनंद आता है। घर में बैठे रहने से अच्छा है गरीबों के बीच भी खुशियां बांटी जाए। 🪔