डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री को बर्खास्त करे महामहिम: हीरालाल मांझी 

डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले गृहमंत्री को बर्खास्त करे महामहिम: हीरालाल मांझी 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला समिति की ओर से जिला अध्यक्ष हीरलाला मांझी के नेतृत्व में शुक्रवार को बिरसा चौक में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन का कारण बीते दिनों संसद भवन में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर गृह मंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी बताया गया. जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा देश के संविधान रचयिता भीम राव अम्बेडकर पर की गई अनर्गल टिप्पणी का हम सभी कड़ा विरोध करते. साथ महामहिम राष्ट्रपति से अविलंब गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते है. ऐसा नहीं होने पर झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. जरूरत पड़ने पर दिल्ली कूच किया जाएगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य बी के चौधरी, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, मोहम्मद हसन, जिला उपाध्यक्ष घुनू हंसदा, विजय रजवार, जिला कोषाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू, जिला संगठन सचिव फैयाज खान, मदन महतो, कन्हैया सिंह, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, सुबल महतो, प्रमोद तापड़िया, फिरदौस अंसारी, अनिल रजवार, लालन सोनी, सुशांत मुंडा, अजित मुर्मू, कालीचरण टुड्डू, चंदू सिंह मुंडा, मिथुन मंडल, मस्तान, मंटू किस्कू, अलोक सिंह, राकेश सिन्हा, जावेद, बुलबुल चौहान, शमशाद आलम, पार्वज आलम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *