एक रंग में रंगने का नाम है होली- बैजनाथ

एक रंग में रंगने का नाम है होली- बैजनाथ
बोकारो
बालीडीह अंतर्गत इंदटांड़ स्थित चामुण्डा मंदिर प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि श्वेता सिंह पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर कर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह के आयोजक सह कांग्रेस जिला सचिव बैजनाथ जयसवाल व जगरनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय परंपरा में होली रंगों का ऐसा त्यौहार है, जहां कोई रंग, वर्णन, अमीर-गरीब व अन्य भेद नहीं रह जाता है। सभी एक ही रंग में रंग जाते है। यह सौहार्द व भाईचारा को बढ़ाने वाला त्यौहार है। इस दौरान वरूण सिंह, लक्खी राम मांझी, अरविंद ठाकुर, पंंसस कल्याणी देवी, पंंसस रीना एक्का, मटुक लाल किस्कू, नीरज मिश्रा, किशन पांडेय, अनुज वर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे।