हावड़ा: बेपटरी हुई शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल का कोच, हताहत नहीं
हावड़ा:
पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र के नॉलपुर में शनिवार सुबह शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बेपटरी हो गई. घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे के आसपास की बताई जाती है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मिली जानकारी अनुसार इंजन के बाद जुड़ी बोगी पटरी से उतर गई है. इस घटना के बाद रेलवे महकमा रेस्क्यू के लिए पहुंच चुकी है. अह सुबह हुई घटना के कारण इस मार्ग की ट्रेनों के यात्रियों के थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी.
इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इन नंबरों पर संपर्क कर यात्रियों अपने वस्तु स्थिति से अवगत करा सकते है.