यात्री सुविधा के मद्देनजर रांची से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का किया गया विस्तार 

यात्री सुविधा के मद्देनजर रांची से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का किया गया विस्तार 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जितना सक्रिय धनबाद रेल मंडल है, शायद आद्रा रेलवे मंडल नहीं है. धनबाद रेलवे मंडल यात्रियों को विशेष तरजीह देते हुए हर गतिविधि की जानकारी पहले देती है. जबकि आद्रा रेल मंडल एक दिन बाद जानकारी देती है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों आद्रा रेल मंडल यात्रियों के प्रति कितना गंभीर है. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि आर्दा रेल मंडल अंतर्गत कुछ ऐसे भी कार्य हुए जहां स्थानीय कुछ लोगों को (जो स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में थें, सिर्फ उन्हें ही) राधागांव तथा सिजुआ क्षेत्र के बीच रेलवे फाटक के बंद होने की जानकारी थी. इस खबर को आद्रा रेल मंडल द्वारा सार्वजनिक नहीं किए जाने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इ़धर, मंगलवार को आनंद विहार तथा रांची के बीच स्पेशल ट्रेन की जानकारी धनबाद रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा. जबकि आद्रा रेल मंडल इस खबर पर मौन है. इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते है कि आद्रा रेल मंडल अपने यात्रियों के लिए कितना गंभीर है.
 जिसका विवरण इस प्रकार है :-
1. ट्रेन संख्या 02877 रांची- अनन्दविहार टर्मिनल स्पेशल शुक्रवार6 दिसंबर से  27 दिसंबर 2024 तक  प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी.
2. ट्रेन संख्या 02878 अनन्दविहार टर्मिनल- रांची स्पेशल 8 दिसंबर से  29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित होगी. दोनों ट्रेनें बोकारो रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी.
वहीं, रेलवे यूनियन चुनाव को देखते हुए 4-5 दिसंबर को कोटशीला में होने वाला एनआई वर्क को रद्द किया गया है. इन दिनों में रद्द रखी गई ट्रेनें अपने पूर्व की भांति परिचालित होगी. इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस मुख्य हैं.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *