हेमंत सोरेन के आप्त सचिव के आवास पर आयकर की दबिश
Ranchi:
एक ओर झारखंड में विधानसभा चुनाव का शोरगुल जारी है. वहीं, दूसरी ओर आयकर विभाग के अधिकारी शनिवार सुबह से हेमंत सोरेन के आप्त सचिव के आवास पर पहुंची. विभागीय अधिकारी द्वारा आवास में दस्तावेज सहित अन्य आवश्यक जानकारियां खंगाला जा रहा है. जानकारी अनुसार आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव सहित उनसे जुड़े लोगों के यहां टीम ने एक साथ रेड की है. सूत्रों की मानें तो रांची तथा जमशेदपुर के करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी चल रही है. इस कार्रवाई के साथ झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किस मामले को लेकर विभाग की छापामारी जारी है.