इलेक्ट्रो स्टील वेदांत के DIP में कार्यरत मजदूरों का दूसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकाल धारणा
10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों का धरना प्रदर्शन है जारी, वार्ता कर मुकर जाती है प्रबंधन
Bokaro:
इलेक्ट्रो स्टील वेदांत स्टील के DIP में कार्यरत मजदूर वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकाल धरना पर डटे रहे. भागाबांध, कुम्भाटांड़ फुटबॉल मैदान में यह आंदोलन जारी है. धरना-प्रदर्शन में शामिल मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन वर्ता के दौरान हमारी शत प्रतिशत मांगो को स्वीकार करती है. लेकिन बाद में मांगों को पूरा करने का समय आने पर मुकर जाती है. हमें सिर्फ़ आश्वासन देकर टाल दिया जाता है. कहा कि 29 जनवरी 24 को पहली वार्ता हुई थी. 28 जुन को दूसरी तथा 10 अक्टूबर को कंपनी के सभागार कक्ष व सियालजोरी थाना परिसर में तीसरी वार्ता हुई थी. जिसे कंपनी प्रबंधन द्वारा आज तक पूरा नहीं किया गया. बाध्य हो हमें कंपनी प्रबंधन की गलत निति के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा. कहा कि प्रबंधन समय रहते मांगो को पूरा नहीं करती है, मजदूर उग्र आंदोलन तथा आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है. इस विभाग में करीब एक हजार मजदूर कार्यरत है, जो धरना-प्रदर्शन में शामिल हैं.
इन मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना :-
1. मशीन ऑपरेटिंग का काम करने वाले मजदूर को उसका बेसिक पेमेंट स्किल 2 ओर अलाउंस 100 रूपया सुनिश्चित करे.
2. नेसन का काम करने वाले का भी बेसिक पेमेंट स्किल 2 और अलाउंस 100 रूपया सुनिश्चित करे.
3. हुनमान रीगर का काम करने वाले को सेमी स्किल 2 और अलाउंस 100 रूपया देना सुनिश्चित करे.
4. हेल्पर का पेमेंट सेमी स्किल 1 और अलाउंस 100 रूपया देना सुनिश्चित करे.
5. कितनी छुट्टियां बची है लिव का जिक्र प्रत्येक माह पे स्लिप में सुनिश्चित करे.
6. आईडी कार्ड में अंकित पद और कार्य के अनुसार मजदूरों का काम सुनिश्चित करे.
7. नाइट अलाउंस सुनिश्चित करे.
8. साल में ऊर्जा कर्मचारी को एक न्यूनतम इंक्रीमेंट देना सुनिश्चित करे.
9. वीकली ऑफ डे का पेमेंट देना सुरक्षित करे.
10. आईडी कार्ड का वैलिडिटी 12 महीने में रेनवल होना सुनिश्चित करे.