बंगलादेश से संबंध समाप्त करे भारत सरकार- गिरि
Bokaro:
बोकारो के अधिवक्ताओं ने बाग्लादेश में हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण प्रभु के वकील रमेन रॉय पर हुए हमला के विरोध में बोकारो कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा आयोजित किया गया था. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि रमेन रॉय पर यह हमला उनके द्वारा चिन्मय कृष्ण का समर्थन करने और अदालत में उनका बचाव करने के कारण किया गया. कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ किया और उन पर जानलेवा हमला किया है. उनकी स्थिति गंभीर है, उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. यह घटना बंगालदेश में धार्मिक और सामाजिक तनाव के बढ़ते माहौल को दर्शाती है. गिरि ने भारत सरकार से मांग की है कि तत्काल बंगलादेश से संबंध खत्म करे. अतुल कुमार ने कहा कि ये वकील पर हमला नहीं है, ये भारत पर हमला है. इस अवसर पर सोमनाथ शेखर, राकेश झा, डॉली झा, पुष्पांजलि जयसवाल, वीणा रानी, करुणा कुमारी, राज श्री, अंकित ओझा, दीपिका सिंह, रीना कुमारी, दीप्ति सिंह, विष्णु प्रसाद नायक, पंकज दराद, सुनील सिंह सिसोदिया, देवनाथ राम, फतिक चंद्र सिंह,बासुदेव महतो, अरूप चक्रवर्ती, मृत्युंजय कुमार मल्लिक, प्रदीप सिन्हा, संजीत कुमार सिंह, हसनैन आलम, दीपिका सिंह, रंजन कुमार मिश्रा समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे.